इंदौर की विजय नगर थाना क्षेत्र के स्वर्ण बाग कॉलोनी में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले संजय उर्फ शुभम दीक्षित की जिस युवती को वह परेशान कर रहा था उसकी बहन ने पिटाई कर दी पिटाई के साथ ही युवती जीनत पठान ने कई तरह के आरोप भी पुलिस पर लगाए उसका कहना है कि पुलिस लगातार उसकी बहन को परेशान कर रही है और उसकी बहन लगातार पुलिस को सहयोग कर रही है वही युवती जीनत पठान का यह भी कहना है कि उसकी बहन के फोन लगाने के बाद ही आरोपी पुलिस को गिरफ्तार कर सकी है यदि उसकी बहन सहयोग नहीं करती तो आज आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं होता बता दे जीनत पठान ने आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित की थाने के बाहर ही पिटाई कर दी वहीं उसका यह भी कहना था कि युवक के द्वारा लगातार उसकी बहन को परेशान किया जा रहा था और इसकी शिकायत थी कई बार वह थाने पर कर चुकी है वहीं युवक आदतन अपराधी है और उसने कई बार अन्य महिलाओं को भी इसी तरह से प्रताड़ित किया है।
बाइट – जीनत पठान , युवती की बहन