अधेड़ उम्र की महिला अपने से आधे उम्र के युवक से प्यार में धोखा खा बैठी तो खाई 35 नींद की गोलियां
एसके चौहान , जांच अधिकारी , इंदौर
इंदौर की छोटी ग्वाल टोली थानां क्षेत्र में इस्थित एक ऑफिस के बाहर एक महिला में 35 से अधिक नीद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की , अपने प्रेमी की प्रताड़नाओं से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया ,फिलहल पुलिस महिला के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है।
प्यार में धोखा खाई महिला ने नीद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की ,लेकिन महिला सही समय पर इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुच गई ,फिलहल एमवाय हॉस्पिटल में डॉक्टरो की टीम द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है , मूलतः आगरा उत्तरप्रदेश की रहने महिला को इंदौर के रहने वाले अजय से प्यार हो गया , काफी दिनों तक सब महिला और युवक के बीच ठीक ठाक चलता रहा और महिला और युवक लिव इन में रहने भी लग गए , लेकिन इसी दौरान युवक अजय के परिजनों ने उसकी शादी की तैयारी कर दी,परिजनों के कहने के बाद युवक ने शादी कर ली , और फिर यही से महिला और युवक में विवाद शुरू हो गए , महिला ने आरोप लगाये की युवक ने उसे कहा था कि शादी के बाद भी मेरे और तुम्हारे बीच के सम्बंध रहेंगे लेकिन युवक ने महिला से किया हुआ वादा तोड़ दिया,वही महिला ने युवक से कई बार मिलने की कोशिश की लेकिन युवक महिला से मिल भी नही रहा ,वही कई बार युवक ने महिला के साथ मारपीट भी की , इन्ही सब बातों से प्रताड़ित होकर महिला ने युवक के मधुमिलन इस्थित ऑफिस के बाहर दो बार नीद की गोलियां खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया ,वही एक बार फिर 35 से अधिक नीद की गोलियां कहकर महिला इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुची जहा डॉक्टरो की टीम उसका इलाज कर रही है।वही महिला ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े किया है महिला का कहना है कि पुलिस थाने पर शिकायत करने जाओ तो पुलिस सिर्फ जांच का आश्वशन देती है।
जब महिला नीद की गोलियो का अत्यधिल डोज लेकर एमवाय हॉस्पिटल पहुची तो डॉक्टरो ने इसकी सूचना छोटी ग्वाल टोली पुलिस को दी , छोटी ग्वाल टोली पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर जांच शुरु कर दी है वही पुलिस भी प्रेम प्रषंग में धोखे की बात कह रही है और उसी आधार पर जांच में जुटी हुई है।
इंदौर में महिला अपराधों की रोकथाम के आंकड़ों पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह खड़े हुए है। क्योंकि एक महिला प्रेमी को प्रताड़नाओं से तंग आकर खुदकुशी करने की कोशिश करने लगी लेकिन पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश नही क्योको पुलिस करवाई करने के बजाए उंसके रिश्ते को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किये।