अन लॉक 1 में इंदौर के इन क्षेत्रों में पूरी तरह पाबंदी, इंदौर कलेक्टर और डीआईजी ने बताई पूरी डिटेल्स
इंदौर – देश का हार्ट स्पॉट बन चुके इन्दौर में पांचवे लॉक डाउन में कई तरह की राहत दी गई है। बता दे इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह ने कई तरह के राहत दी है वही इन्दौर को तीन झोनो में बाटा गया है जिसमे 29 गावो को पूरी तरह से राहत दी गई है वही 29 गाव से लगे हुए एरियो में कुछ राहत देते हुए हुए चीजे खोलने की अनुमति दी गई है जिसमे पूरी तरह से बैंक और मोबाइल और कम्प्यूटर रिपेयर की दुकान किराना दुकान व अन्य दुकान शामिल है उन्हें राहत दी गई है ,लेकिन इन्दौर कलेक्टर ने मध्य झोंन को किसी तरह की कोई रियायत नही दी गई है और पहले की तरह पूरी तरह से बन्द होगा , बता दे मध्य क्षेत्र में कई तरह के कन्टेमेंट एरिया है उसको देखते हुए यहां किसी तरह की कोई राहत नही दी गई है।वही पांचवे लॉक डाउन में जो राहत दी गई है उसको देखते हुए पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है और जैसे निर्देश मिले है उनका सख्ती से पालन पुलिस करवाएगी ।