अपनी छोटी बहन के आबरू लुटवाने वाली कलयुगी बड़ी बहन को खजराना पुलिस ने किया गिरफ्तार , शादीशुदा होकर अपने से 5 साल छोटे प्रेमी के साथ भाग गयी थी, उसी प्रेमी की ज़िद पर परोस दिया अपनी सगी छोटी बहन को
इंदौर में एक महिला द्वारा अपनी ही नाबालिग छोटी बहन की इज्जत के साथ खिलवाड़ करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है,अपने प्रेमी से छोटी बहन की इज्जत तार तार करवाकर आरोपी महिला अपने प्रेमी के साथ 14 महीने से फरार थी.. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनकी अन्य साथी महिला अभी भी फरार है।
मामला खजराना थाना क्षेत्र का है,यहाँ के अशर्फी नगर की रहने वाली महिला ने शिकायत की थी कि उसकी 14 साल की बेटी को कोई व्यक्ति अपने साथ ले गया, नाबालिग किशोरी से जुडा मामला होने की वजह से पुलिस ने गंभीरता से मामले की जाँच करते हुए किशोरी को 2 दिन बाद बंगाली चौराहे के पास से बरामद कर लिया।
पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसे घर से उसकी चचेरी बहन रुबीना और उसकी सहेली रानी अपने साथ ले गयी थी.. यहाँ से उन्होंने बंगाली चौराहे के नजदीक एक कमरे में उसे कैद कर लिया था,यहाँ रुबीना के प्रेमी आशिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था.. उसके द्वारा दुष्कर्म करने में रुबीना और रानी ने भी उसका साथ दिया था।
उनके चुंगल से छूटकर किशोरी उनके कमरे से निकली थी और नजदीक में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के यहाँ से अपनी माँ को उसने जानकारी दी थी।
इसके बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया था, किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था।
इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.. मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी आशिक खजराना इलाके में घूम रहा है, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, उसके बताये अनुसार जवारा से रुबीना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है,फिलहाल रानी फरार है।
रुबीना पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उसे अपने से 5 साल छोटे आशिक से प्रेम हो गया तो वह अपने पति को छोड़कर उसके साथ रहने चली गयी थी। यहाँ आशिक की ही उसकी चचेरी नाबालिग बहन पर बुरी नजर पड़ गयी थी और उसकी जिद की ही वजह से रुबीना से अपनी छोटी बहन को अपने प्रेमी के सामने परोस दिय।