अब ड्रोन कैमरे से होगी शहर के व्यस्त चौराहों की निगरानी ताकि कम हो दुर्घटनाएं
महेंद्र जैन, एएसपी ट्रैफिक
इंदौर – बेहतर ट्रैफिक बेहतर इंदौर मे लगातार यातायात सुधार के लिए ट्रैफिक विभाग प्रयासरत है इसी के चलते शहर के प्रमुख व्यस्ततम चौराहे पर ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है जिससे जहां जहां दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है वहां वहां ट्रैफिक विभाग सुधार कार्य कर रहा है।
शहर के बिगड़ते ट्रैफिक को सुधारने के लिए पिछले कई दिनों से लगातार पुलिस प्रशासन ट्रैफिक जवानों को प्रशिक्षण व नियमों के पालन के बारे में पाठ पढ़ा रहा है साथ ही अब चालान बनाने के लिए हैंड हेल्ड डिवाइस आरएलडी कैमरे भी ट्रैफिक विभाग के पास उपलब्ध है।
जिससे कोई भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन नहीं कर सके वहीं पिछले कई दिनों से शहर के जितने भी ब्लैक स्पॉट है जहां पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। उन चौराहों पर ट्रैफिक विभाग द्वारा ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है जिससे कि दुर्घटनाओं में कैसे कमी लाई जा सके और आंकड़े बताते हैं कि 2016 17 के मुकाबले 2018 19 में दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है इसका मुख्य कारण ड्रोन कैमरे जो ऊपर से पूरी पिक्चर बनाकर सॉफ्टवेयर के जरिए लोड होते हैं जिससे अधिकारियों को चौराहों के बारे में चारों तरफ की जानकारी मिल पाती है और इसी का फायदा है कि जिससे लगातार दुर्घटनाओं में कमी देखने को मिल रही है। जानकारी देते हुए ट्रैफिक एएसपी महिंद्र जैन ने बताया कि ट्रैफिक सुधारने में ड्रोन कैमरे कॉपी लाभदायक साबित हो रहे हैं इसकी वजह से ही दुर्घटनाओं की प्रतिशत में काफी कमी आई है।
कुल मिलाकर ट्रैफिक विभाग का प्लान है कि आने वाले सालों में दुर्घटनाओं में रॉक लग सके क्योंकि दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौत युवाओं की होती है जो एक चिंता का विषय है।