इंदौर
अब न्यूज़ पोर्टल्स का होगा ज़माना : भारत सरकार ने 26% तक FDI घोषित की न्यूज़ पोर्टल जैसे ऑनलाइन न्यूज़ स्ट्रीमिंग मेडिम्स पर
भारती न्यूज़ - त्वरित टिप्पणी
नई दिल्ली . आज देश की वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अध्यक्षीत सामिति के सुझाव मानते हुए ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया में 26 प्रतिषत एफडीआई की अनुमति दे दी है, मतलब से की देश के काबिल न्यूज़ पोर्टल अब आगे बढ़ने के लिए फॉरेन इन्वेस्ट ला सकेंगे जो आने वाले निकट वर्षों में देश में मीडिया का पूरा पटल बदल देंगे।
इंटरनेट के ज़माने को देखते हुए देश के बड़े अख़बार से लेकर न्यूज़ चैनल तक ऑनलाइन न्यूज़ पर ध्यान देने लगे हैं अब सरकार द्वारा एफडीआई की अनुमति आने के बाद हर वो पोर्टल मुख्यधारा में आ सकता है जो ब्रांड के नाम पे नहीं अपितु कंटेंट के नाम पर आगे बढ़ रहा हो।