Madhya Pradesh
अभी हो रही बरसात दक्षिण में बने लो प्रेसर का नतीजा, असली मानसून 24-25 तक प्रदेश में आएगा : मौसम विभाग
एसके शर्मा, मौसम विभाग प्रमुख
इंदौर सहित मालवांचल क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही रुक रुक कर बारिश दक्षिण भारत मे लो प्रेशर होने के कारण हो रही है। यह कहना मौसम विभाग प्रमुख कृषि महा विधायल इंदौर के हेड प्रोफेसर एस के शर्मा का है।
मानसून के बारे में जानकारी देते हुवे शर्मा ने बताया कि आगामी 24 – 25 तारीख तक प्रदेश में मानसून आ जायेगा। उन्होंने प्रदेश के किसानों को बुवाई के लिए तैयारिया करने का संकेत दिया है। मौसम विभाग प्रमुख श्री शर्मा के मुताबिक इस बार सेंट्रल इंडिया में अच्छी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल के रास्ते आने वाले मानसून का सिस्टम कमजोर होने के कारण इस बार देरी हो रही है। लेकिन अरब सागर से बनने वाले सिस्टम की मजबूती के कारण सेंट्रल इंडिया में अछि बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।