अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले से उपजे किसी भी बवाल को निपटाने के लिए हर थाना मोर्चे में तब्दील, विशेष पुलिस अधिकारियों को दी जा रही बलवे से निपटने की जानकारी व प्रशिक्षण , थाना खजराना व लसूडिया में दी गई ब्रीफिंग
इंदौर – आगामी समय में अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले से उपजे किसी भी विवाद या बवाल से निपटने के लिए इंदौर की पुलिस तकरीबन तैयार दिखाई दे रही है।
पिछले 1 हफ्ते से शांति समितियों की बैठक ,फ्लैग मार्च ,अतिरिक्त पुलिस बल , विशेष पुलिस अधिकारी इत्यादि की बैठकों व प्रशिक्षण का दौर जोरों पर है।
साथ ही किसी भी स्थिति में भीड़ थाने या पुलिस चौकियों पर हावी न हो सके इसीलिए शहर के तकरीबन सभी थानों को मोर्चों में तब्दील कर दिया गया है जिन की छतों पर एंट्री प्वाइंट ऊपर सशस्त्र गार्डों को सुरक्षा घेरे में तैनात कर दिया गया है ।
उसी कड़ी में आज थाना खजराना में एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने विशेष पुलिस अफसरों को बलवे से निपटने की सामग्री पहनाकर स्थिति को काबू में करने की ट्रेनिंग दी साथ ही यह भी समझाया स्थिति को काबू में करते वक्त विशेष ध्यान रहे कि किसी को कोई घातक चोट ना लगने पाए, स्थिति को सिर्फ काबू में रखा जाए ना ही विशेष बल प्रयोग करने की आवश्यकता पड़े।
अब देखना यह है कि यदि कोई स्थिति उत्पन्न होती है तो उसमें पुलिस अपनी तैयारियों के साथ उसके निपटारे में कितनी खरी उतरती है।