अयोध्या मामले में भड़काऊ फेसबुक पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस प्रोफ़ाइल ट्रेस करते हुए ऑफिस से उठा लाई आरोपी को
बाइट – शैलेंद्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी, इंदौर
इंदौर – प्रेस नोट थाना कनाडिया इंदौर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास इंदौर पुलिस ने किया नाकाम
अयोघ्या फैसले पर फैसबुक पर भडकाउ पोस्ट करने वाला आरोपी पुलिस कनाडिया की गिरफ्त मे अयोध्या फ़ैसले के बाद की थी आपत्तिजनक टिप्पणिया, आरोपी प्रायवेट कम्पनी मे काम करता।
सम्प्रदायिक सदभावना बिगाडने वाला पुलिस की गिरफ्त मे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर झोन इन्दौर वरूण कपूर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचि वर्धन मिश्र द्वारा अयोध्या फैसले पर सोशल मिडिया फेसबुक, व्हाटअप आदि पर कडी नजर रखने हेतू निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो0 युसुफ कुरेैशी के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शेैलेन्द्र सिह चैहान एंव नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस के एस तोमर के मार्गदर्शन मे थाना कनाडिया पर अयोध्या फैसले पर भडकाउ पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार ।
घटना का विवरण – थाना कनाडिया पर एक लेखी आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमे बातया कि जितेन्द्र चोहान नामक फेसबुक आईडी से अयोघ्या फैसला के संबध मे धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुचाने के इरादे से भडकाउ पोस्ट किये जा रहे है जिसके स्क्रीन शाट की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत की गई है। आवेदन प्राप्त होने के पश्चात थाना कनाडिया पर जितेन्द्र चोहान नामक फेसबुक आईडी के धारक के विरूद्व अपराध धारा 188 295-ए भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया ।
विवेचना मे की गई कार्यवाही – उक्त अपराध की विेवेचना मे वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे टीम गठित की गई पुलिस टीम द्वारा फेसबुक आईडी के धारक जितेन्द्र चोैहान की फेसबुक आईडी की जानकारी प्राप्त की गई जिसमे उससे जुडे मित्रो के मित्र से जितेन्द्र चोैहान के बारे मे पता किया । आरोपी के मित्रो से प्राप्त जानकारी के अधार पुलिस टीम द्वारा आरोपी जितैेन्द्र चैहान की तलाश उसके घर ग्राम कनाडिया पर की गई। वहाॅ से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी जितेन्द्र बिज्रस्टोन कंपनी पिथमपुर मे मशीन आपरेटर का काम करता है। पुलिस टीम तुरंत रवाना होकर बिज्रस्टोन कंपनी पिथमपुर पॅहुची जहाॅ प्रकरण मे आरोपी जितेन्द्र चैहान को अपने कब्जे मे लेकर थाना कनाडिया लेकर आई।
प्रकरण मे आरोपी जितेन्द्र चैहान से पूछताछ करने पर बातया जितेन्द्र चैहान नामक फैसबुक आई डी मेरी है उस पर किये गये भडाकाउ पोस्ट मेरे द्वारा ही किये गये है। आरोपी पूर्व मे कई राजनितिक पार्टी के लिये व सामाजिक संगठनो के लिये काम कर चुका हूॅ। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है मोबाईल के संबध मे काफी जानकारी रखता है कि पुलिस मोबाईल से पकड सकती है । जिसके द्वारा अपनी काॅल डिटेल के अधार पर पकडाने के डर से अपना मोबाईल बंगाली चैराहे पर अपनी गाडी के डिक्की मे रख कर पिथमपुर चला गया। आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड के बारे मे जानकारी मिली है जिसकी तस्दीक की जा रही है।