अलमारी की खोई चाबी बनाने घर बुलाया तो ख़ुद सिकलीगर ने बातों में उलझा कर उड़ाया सोना चांदी, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा, लासुडिया पुलिस ने गिरफ्तारी की
इंदौर – कल दोपहर करीब 2-00 बजे पुराने तालों को सुधारने एवं चाबी बनाने का बहाना कर एक चिकलीकर स्कीम न 78 निवासी विमल सिंह पिता उदयभान सिंह के घर पहुचा तथा घर में रखी अलमारी का लाक सुधारने के दौरान चिकलीकर ने अलमारी में रखे दो जोड़ पायजेब वजनी करीब 300 ग्राम चांदी की तथा एक जोड़ सोने की झुमकी वजनी करीब 6 ग्राम जो कुल किमत 45000/- रूपये चोरी कर ली तथा ताला सुधारकर चला गया बाद में मालिक को पता चला कि अलमारी में रखा समान गायब है तो विमल सिंह ने तत्काल पुलिस को सूचित किया तो सूचना पर अपराध क्रमांक 1342/19 धारा 380 भादवि का कायम कर विवेचना के दौरान मौके पर जाकर पुलिस ने आस पास के सी सी टी वी कैमरे में उसका चेहरा देख कर मुखबींरो की मदद से पहचान की तो नानक दास पिता बलवीर सिहं निवासी आकाश नगर अन्नपुर्णा के रूप में पहचाना गया जिसे उप निरीक्षक असरफ अली , प्र आर श्याम पटेल , आर राजकुमार चौबे आर नीरज तोमर की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा तथा उसके कब्जे से चुराये गये जेवर बरामद किये गये आरोपी से अन्य घटनाओ के संबंध में पुछताछ की जा रही है।