अवकाश को अर्जित अवकाश में बदलने की मांग मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने की
देपालपुर :-मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के शिक्षको व अध्यापको के लिए 1 मई से 9 जून तक का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है मगर इस वर्ष लोकसभा चुनाव होने से इन्हें मात्र 15 दिनों का अवकाश ही मिल पायेगा। शेष बचे दिनों के अवकाश को अर्जित अवकाश में बदलने की मांग मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने की है।
शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2019-20 की शुरुवात 1 अप्रेल से की है तथा छात्र छात्राओ के लिए 1 मई से 15 जून तक तथा शिक्षको व अध्यापको के लिए 1 मई से 9 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश
घोषित किया गया है लेकिन निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में लोकसभा चुनावो को लेकर आचार सहिता के चलते पुरे प्रदेश में 23 मई तक शिक्षको व अध्यापको के अवकाश पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। जिसके कारण इन्हें पुरे दिन की छुट्टी नही मिल पायेगी।
मध्यप्रदेश शिक्षक संध के प्रदेश उपाध्यक्ष सोहनलाल परमार व मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता सुनील सोलंकी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी व प्रदेश शासन एव अपर मुख्यसचिव से 1 मई से 23 मई तक के कार्य दिवस का अर्जित अवकाश स्वीकृत कराने की मांग की है।