अवैध रूप से भाँग रखने वाले 2 आरोपी थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में, मशीनों से भाँग पीसकर युवाओं को बेचते थे
इंदौर। एक आरोपी पहले भी कच्ची शराब बेचते पकड़ा चुका है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र के निर्देश पर शहर में अवेध नशा कारोबार से जुड़े अपराधियो पर लगातार कार्यवाही हो रही है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरेशी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे,नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा हरीश मोटवानी के निर्देशन में टीम गठित की गई।टीम दुवारा 10,5,2019 को थाना प्रभारी परदेशीपुरा निरी,सुधीर अरजरिया के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना के आधार पर लाल गली मकान नंबर 282/11 के बाहर कोई तपेली,मशीन,सुखी भाँग बेचने आने वाला है। ओर वो यहाँ इंतजार कर रहा है। नजर रख रही टीम ने घर के बाहर उक्त व्यक्ति को देखा जो सूचना के अनुसार तपेली,मसीन, सुखी भाँग लिये खड़ा मिला।टीम ने जब घेरा बंदी कर पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन पकड़ा गया। आरोपी का नाम मुकेश चुन्नीलाल प्रजापत उम्र 42 वर्ष निवाशी 282/11 परदेशीपुरा निकला। पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपी कमल यादव पिता रूपचंद यादव निवाशी 4/3 तमोली बाखल को कल्याण मिल चौराहे से प्लास्टिक की बारी में पिसी हुई सुखी भाँग सहित पकड़ा।दोनों आरोपी भाँग मसीनो से पीसकर छोटी छोटी पुड़िया बना युवाओं को बेचते थे।