इंदौर
आँख फोड़ काँड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का इंदौर आयी अस्पताल पर जमके हंगामा, ताला जड़ा नारे लगाए

Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
इंदौर में हुई आंखफोड़वा कांड के बाद सियासत शुरू हो गई है। वहीं कुछ और मरीज भी सामने आ रहे है। रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर आई हॉस्टिपल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। यहां उन्होंने मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया, वहीं जमकर नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है, जब 2011 में इस हॉस्टिपल को बैन कर दिया गया था।बावजूद इसके इस अस्पताल में ऑपरेशन करने के लिए अनुमति किसने दी। साथ ही तत्कालीन भाजपा सरकार के जांच क्यों रोक दी है।इसके अलावा ऑपरेशन करने वाले दोषी डॉक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी की जाए। कांग्रेस के इस प्रदर्शन के दौरान कुछ नए मरीज भी सामने आ गए है। जिन्होंने कुछ महिने पहले इसी अस्पताल में ऑपरेशन कराया था और उनकी ऑखों की रोशनी भी कम हो गई है।