महज़ 3 घंटों के अंदर आकाश विजयवर्गीय गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, एसएसपी ने ख़ुद ‘सिंघम’ स्टाइल में संभाला मोर्चा
इंदौर – आज खुले आम निगम के वरिष्ठ अघिकारी से क्रिकेट के बैट से मारपीट करने वाले विधायक और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पुलिस ने निर्भीकता से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। आज इंदौर एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र का सिंघम रूप देख के सबके पसीने छूट गए , वो खुद एमजी रोड़ थाने पहुंची और पूरी स्तिथि को सख्त लहज़े में नियन्त्रिक किया साथ ही थाने से भीड़ को खदेड़ा।
विधायक आकाश विजय वर्गीय को धारा 353 , 294 , 506, 147, 148 में केस दर्ज शासकीय कार्य में बाधा , मारपीट और बलवा में हुआ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया , गिफ्तार कर जिला कोर्ट में पेश किया , 11 नँबर कोर्ट ने किया आकाश विजयवर्गीय को पेश , थाने से निकलने पर समर्थको ने जमकर किया हंगमा , हंगामा करने वाले समर्थको को जमकड पुलिस ने खदेड़ा।
पीड़ित निगम ज़ोनल अधिकारी भवन निरीक्षक धीरेंद्र बायस का बयान ,खाली मकान जो जर्जर था उसे तोड़ने गए थे,
विधायक आकाश और उनके 7 , 8 साथियों ने की मारपीट।