Madhya Pradesh
आखिकार गिर ही गया ‘मगरूर जर्जर’ मकान, निगम और पुलिस के भारी बंदोबस्त में सुबह हुई इंदौर के गंजी कंपाउंड में कार्यवाही
इंदौर -विधायक आकाश विजयवर्गीय का जिस मकान को लेकर निगमकर्मियों से विवाद हुआ उस मकान को आज हाई कोर्ट के आदेश के बाद ढहा दिया गया ,तीन जेसीबी कई निगमकर्मियों ने मकान को तोड़ा। बड़ी संख्या निगम की टीम और पुलिसकर्मी मौजूद।