आगरमालवा का ये ‘गुलाबी गैंग’ रोज़ अपनी जान पर खेल कर बचा रहा है हज़ारों लोगों की जान
आगरमालवा , म प्र। चाहे जिला छोटा हो या बड़ा , कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोई अंतर नहीं आया , हर कोरोना योद्धा पूरी मेहनत के साथ मैदान में जुटें हुए हैं , ऐसा ही नज़ारा देखने मिला प्रदेश के अगर मालवा ज़िले में जहाँ गुलाबी साड़ियां पहने महिला बाल विकास आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से लगातार अपने घर परिवार को छोड़कर पूरे शहर की स्क्रीनिंग करने में लगे हुए हैं।
इन कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की ये सभी तकरीबन 12 घंटे संक्रमित इलाकों में काम करने के बाद सीधे घर नहीं जाती , इनमे से कई हफ्ते भर से अपने पति और बच्चों को छोड़कर आइसोलेशन में रहती हैं और कई ने अपने घर में एक अलग ही कमरा खुद के लिए कर लिया है जहाँ वो आइसोलेशन में रहती हैं। इतने सब के बाद भी किसी में कोई शिकन या शिकायत नहीं है , सबका एक ही कहना है की किसी भी सूरत में कोरोना को हराना है , आप को बता दें की आगरमालवा में अभी तक कुल 11 लोग पोसिटिव पाए गए हैं जिनमे से दो की मृत्यु हो चुकी है।