आगामी चुनाव के लिए इंदौर पुलिस ने किसी कमर, SI और ASI की बैठक ले कर दिये दिशानिर्देश
शैलेन्द्र सिंह चौहान – एसएसपी , जोन -2
इंदौर- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंदौर शहर में पुलिस विभाग में चुनाव को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश को लेकर इंदौर के एसपी कार्यालय में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक ली इस बैठक में चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के पालन के संदर्भ में सभी को जानकारी दी गई वहीं शहर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति कैसे बनाए रखना है और साथ ही किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्व पर कैसे कार्यवाही करना है। इस के संदर्भ में सभी को जानकारी दी गई साथ ही ट्रैफिक चेकिंग के दौरान लोगों से किस प्रकार से पेश आना है और वही अपराधिक प्रवृत्ति वाले बदमाशों को किस प्रकार से चुनाव के दौरान में पटना है। इन सबकी भी जानकारी सभी कर्मचारियों को दी गई। एसएसपी एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक चुनाव आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है।। और सभी कर्मचारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह पूरी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी निभाई एवं चुनाव के दौरान ज्यादा से ज्यादा आम जनता से अच्छे से पेश आया जाए । वही जो बदमाश प्रवति वाले या एक बाइक पर तीन जाने वाले लोग हैं उन की चेकिंग की जाए और उनके विरुद्ध नियम पूर्वक कार्रवाई की जाए ।