Madhya Pradeshइंदौर
आज से पुलिस को खुली छूट , जो सड़क पर दिखे लगाओ डंडे, कलेक्टर ने बताया की जिन ज़िले में सबसे ज़यादा सख्ती वहां सबसे अच्छे परिणाम

Video Player
00:00
00:00
इंदौर कलेक्टर, आशीष सिंह (Manish Singh, Collector Indore)
इंदौर। आज केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय के साथ हुई वीसी में सभी कलेक्टरों डीआईजी को बताया गया की जिन ज़िलों के अधिकारीयों ने बेहद सख्ती की उन्हों को अच्छे परिणाम मिलें हैं।
भीलवाड़ा का उदाहरण देते हुए सभी को समझाया गया की वहां पहला पेशेंट मिलने के दुसरे ही दिन पुलिस ने लट्ठ बजाने शुरू कर दिए थे और इसीलिए वहां तुरंत स्तिथि काबू में आ गयी , इसीलिए आज की बैठक के बाद कलेक्टर और डीआईजी में चर्चा हुई और उन्होंने आज से कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया अथवा आज के लिए ज़रा भी सड़क पर आदमी दिखने पर लाठी चार्ज करने के आदेश दे दिए।