संजय शर्मा थाना प्रभारी आज़ाद नगर
इंदौर के आज़ाद नगर थाना क्षेत्र की कोहिनूर कालोनी में अपने साथी के घर मिस्त्री बनकर रह रहे वर्दमान बम ब्लास्ट के आरोपी को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आरोपी के बारे में पुलिस और जानकारियां जुटा रही थी, तो वही आरोपी की जानकारी पुलिस को नहीं देने के चलते पुलिस ने मकान मालिक शाकिर और उसके किराए दार मेहरून मंडल पर 188 की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया हे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था , जहा कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया हे।