आबकारी विभाग द्वारा 11 हजार लीटर अवैध मदिरा जब्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत 09 आरोपी निरूद्ध जिले में 432 मतदान केन्द्र क्रिटिकल घोषित
इंदौर 15 अप्रैल 2019
अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री वानखेड़े ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जिले में 25 लाख 97 हजार मतदाता है। आगामी 22 अप्रैल नाम निर्देशन पत्र भरे जायेगें। 18 अप्रैल को राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की जायेगी। 17 अप्रैल केा संभागायुक्त कार्यालय में चुनाव की तैयारियों के संबंध में संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की जायेगी।
अपर कलेक्टर श्री वानखेड़े ने बताया कि 22 अप्रैल से लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 26 इंदौर के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ होगी। नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रोरेट के न्यायालय कक्ष क्रमांक 101 में प्राप्त किये जायेंगे। नाम निर्देशन कार्य दिवस में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त किये जायेगे। नामांकन फार्म भरने संबंधी प्रशिक्षण समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों/अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण 18 अप्रैल को कलेक्ट्रोरेट के कक्ष क्रमांक 102 में सायं 4 बजे दिया जायेगा। लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुतर्थ चरण में सम्मिलित जिलों की तैयारियों हेतु 17 अप्रैल को इंदौर एवं उज्जैन में संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिाकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव तथा सचिव भारत निर्वाचन आयोग श्री एस.बी. जोशी द्वारा ली जायेगी।
उन्होने बताया कि 25 जनवरी 2019 से जिले में डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर का शुभारंभ मतदाताओं की सुविधा के लिए किया गया। आज तक कुल 7 हजार 941 कॉल रिसीव किये गये, जिसमें से 7 हजार 304 कॉल सूचना के, 8 कॉल सुझाव के, 540 कॉल शिकायत के तथा 89 अन्य संबंधी कॉल रिसीव हुए हैं। प्राप्त 540 शिकायती कॉल में से 528 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। शेष 12 शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही प्रचलन में है। सी-विजील पर आज तक कुल 150 कॉल रिसीव हुई है, जिसमें से 06 कॉल डिसीसी द्वारा ड्रॉप की गई शेष 90 में से 43 कॉल एआरओ/आरओ द्वारा सही पाई गई तथा 47 कॉल एआरओ/आरओ द्वारा ड्रॉप की गई।
सुझाव आयोग द्वारा निर्वाचन कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान मृत कर्मियों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि में 10 लाख में वृद्धि करते हुए अब 15 लाख की राशि स्वीकृत किये जाने के आदेश प्रसारित किये गये है। आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस के दिन सभी पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर फेसिलिटेशन पोस्टर सहित 5 अन्य प्रकार के पोस्टर भी लगाए जायेगें। मतदाता जागरूकता हेतु कलेक्ट्रोरेट कार्यालय, राजवाड़ा, नगर निगम कार्यालय, बिजासन माता मंदिर पर आदर्श मतदान केन्द्र का निर्माण किया गया है तथा अन्य स्थानों पर भी ईवीएम/वीवीपीएटी मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। कलेक्ट्रोरेट में स्थित आदर्श मतदान केन्द्र पर 11 अप्रैल को लॉरेल्स स्कूल के विद्यार्थियों को लोकतंत्र, निर्वाचन संचालन तथा ईवीएम/वीवीपीएटी के संबंध में जानकारी दी गई। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 11 अप्रैल 2019 को मतदाता जागरूकता एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। स्वीप योजना के अंतर्गत प्रवासी भारतीय को वोट करने के लिए मालवी भाषा में निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है।
लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत 10 अप्रैल को इंफोर्समेंट एजेंसियों की बैठक का आयोजन किया गया। आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा आचार संहिता लागू होने के बाद चार मामलों में 81 लाख रूपये जब्त किये गये। आबकारी विभाग के द्वारा 2 हजार 941 मामलों में 11 हजार 752लीटर अवैध मदिरा जब्त की गई, जिसका अनुमानित मूल्य 45 लाख 74 हजार 155 रूपये है। नारकोटिक्स विभाग द्वारा 30 हजार 507 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई, जिसका अनुमानित मूल्य 4 लाख 41 हजार रूपये है। इसके अतिरिक्त बैंकों द्वारा 10 लाख से अधिक निकासी की जानकारी प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय को दी जायेगी। असाधारण एवं संदेहास्पद आवक-जावक पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी।
आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पश्चात दंड प्रक्रिया संहिता की प्रतिबंधात्मक धाराओं में कुल 9 हजार 769 दर्ज प्रकरणों में 11 हजार 236 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। 5 हजार 84 प्रकरणों में 5 हजार 621 आरोपियों को बाउण्ड ओवर करने की कार्यवाही भी कर ली गई है। जिलाबदर के 192 दर्ज प्रकरणों में 28 के विरूद्ध अंतिम आदेश जारी किये गये। रासुका के 09 दर्ज प्रकरणों में 09 के अंतिम आदेश जारी किये गये। जिले में वल्नरेबल मतदान केन्द्रों की संख्या 97, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 432, सुगम्य मतदान केन्द्रों की संख्या 9, क्यूलेस मतदान केन्द्रों की संख्या 84 तथा आदर्श मतदान केन्द्रों की संख्या 110 है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रतुल सिन्हा और एसडीएम श्री राकेश शर्मा, श्री शाश्वत शर्मा, सुश्री श्रीलेखा श्रोतिय, श्री रवि कुमार सिंह तथा बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।