आयुर्वेदिक के लाइसेंस पर एलोपैथिक दवा बना रहा था शातिर व्यापारी, लसुडिया पुलिस ने पकड़ा तो जीएसटी की चोरी भी आ गई सामने
बाइट डॉ आयुष विभाग
इंदौर – दबा माफियाओं पर इंदौर क्राईम ब्रांच और आयुष विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है इसी कड़ी में आज फिर लसुडिया थाना क्षेत्र की एक कोस्टोमेटिक दबाई कम्पनी पर दबिश दी गई थी कंपनी में। मिली दबाई को आयुष विभाग ने सेंपल के लिए भेजा है वहीं कम्पनी संचालक से क्राईम ब्रांच पूछताछ कर रही हैं।
पूरा मामला लसूडिया थाना क्षेत्र के जबहार चौराहा स्थित देवास नाका लसूडिया मोरी का है। जहां क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कंपनी संचालक अग्रवाल अपने आयुर्वेदिक के लाइसेंस पर कोस्टमेटिक दवाई बनाने का निर्माण कर रहा है साथ है जीएसटी बचाने के लिए छोटे छोटे पैकेट बनाकर कर मार्केट में बेच रहा है अग्रवाल दबाई बनाने के लिए पोटेशियम का भी इस्तेमाल कर रहा था जो की पूर्ण तरीके से प्रतिबंध है अग्रवाल मेडविन एवं सीमा इंटरनेशनल फार्मटेक कम्पनी के उपर क्राईम ब्रांच और आयुष विभाग की टीम ने कार्रवाई की फिलहाल आयुष विभाग ओर क्राईम ब्रांच ने दबाई के सेंपल जप्त कर लिए है वहीं सेंपल को जांच के लिए लेव भेजा गया है इंदौर में क्राईम ब्रांच और आयुष विभाग लगातर दबाई माफियाओं पर कार्रवाई कर रही फिलहाल आरोपी अग्रवाल से पूछताछ की जा रही है।