इंदौर : आयुष्मान योजना को पिछले साल 23 सितम्बर को लागू किया गया था जिसके चलते गरीब लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते थे ताकि वे मुफ्त में इलाज करवा सके।
आयुष्मान योजना को 1 साल पूरा होने पर इंदौर के पीसी सेटी हॉस्पिटल में निरामयम दिवस मनाया गया। जिसमें अतिथि के रूप में स्वस्थ मंत्री तुलसी सिलवट, विधायक आकाश विजयवर्गीय और पार्षद छोटा यादव पहुंचे।
आकाश विजयवर्गीय, विधायक
इस मौके पर बीजेपी के विधायक आकाश विजयवर्गीय कांग्रेस के स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलवट को घेरते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि अभी भी कई हॉस्पिटल ऐसे है जो आयुष्मान कार्ड को मान्य नहीं मान रहे है जिसे से मरीजों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
तुलसी सिलवट, स्वास्थ मंत्री
साथ ही तुलसी सिलवट ने भाजपा को दोष देते हुए कहा कि पिछली सरकार ने कोई काम नहीं किए है। जब से कांग्रेस की सरकार आई आई है तब से कांग्रेस निरंतर काम कर रही है। पी सी सेटी अस्पताल मैं पहले लिफ्ट भी नहीं लगी थी 6 महीने में उसका कायाकल्प कर दिया है।