इंजीनियर हर जगह फिट और हिट : मंत्री श्री शर्मा
मेनिट का प्रथम ग्लोबल एलुमिनाई कन्वेंशन आयोजित
इंदौर 9 फरवरी,2019
जनसम्पर्क, विधि-विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज भोपाल के मिन्टो हॉल में आयोजित मेनिट के पहले ग्लोबल एलुमिनाई कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग का हर छात्र हर जगह फिट और हिट रहता है। मेनिट के इस आयोजन में 26 देशों में रह रहे पूर्व छात्रों ने सहभागिता की।
श्री शर्मा ने अपने संबोधन में मेनिट के पूर्व छात्रों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि यदि सभी मिलकर कार्य करें, तो किसी भी क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने पुराने साथियों के मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की। श्री शर्मा ने कहा कि पुराने साथियों से मिलकर नई ऊर्जा का संचार होता है। भोपाल का मेनिट संस्थान ऐसा संस्थान है, जहाँ पर अध्ययनरत रहे छात्र आज दुनिया के 65 देशों में अपने संस्थान और भोपाल के साथ पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
प्रथम ग्लोबल एलुमिनी कन्वेंशन में मेनिट के छात्र रहे ख्यातनाम हस्तियों को सम्मानित भी किया गया। नान कोर केटेगरी में मेनिट के छात्र रहे एवं वर्तमान में महानिदेशक, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, श्री आर. परशुराम को सम्मानित किया गया। कोर केटेगरी में पूर्व छात्र रहे जॉन के. जॉन, श्री संतोष चौबे और श्री संजीव अग्रवाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मेनिट एलुमिनी सेल द्वारा प्रकाशित की गई स्मारिका ‘मेग्नम ओपस-2019” का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कनाडा निवासी मेनिट एलुमिनी सेल की अध्यक्ष सुश्री रागिनी आर.वी.आर., पूर्व विधायक श्री शैलेन्द्र प्रधान, रिटायर्ड मेजर जनरल श्री श्याम श्रीवास्तव, श्री संजीव सक्सेना और श्री प्रफुल्ल निलोसे मौजूद थे।