इंजीनियरिंग छात्र दोस्तों के साथ मना रहा था पिकनिक, पैर फिसला तो डूब गया : खुड़ैल के भेरू कुंड में हादसा
इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में स्थित पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने गए इंजीनियर छात्र की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई -जब डूबता देख साथी को बचाने पहुंचा छात्र तो लाख कोशिशों के बाद भी वह बचा नहीं पाया और उसकी शरीर में अत्यधिक पानी होने के कारण मौत हो गई फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है
इंदौर से 30 किलोमीटर दूर भेरु कुंड में साउथ तुकोगंज कहां रहने वाला इंजीनियरिंग छात्र हुसैन शमशी अपने साथी के साथ पिकनिक बनाने कुंड गया था वही कुंड में नहाने के दौरान हुसैन पानी के बीच पहुच गया और बाहर आने के दौरान वो संभल नहीं पाया और उसकी डूबने के दौरान मौत हो गई अन्य छात्र और हुसैन के साथी आयुष ने हुसैन को बचाने की कोशिश करी लेकिन उसकी अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो चुकी थी मृतक हुसैन जी आई टी एस कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था और अपने साथी आयुष के साथ वहां पिकनिक मनाने भेरू कुंड पहुँचता था।