Madhya Pradesh
इंदौर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने होटल सयाजी से जुडे रउफ धनानी से 12 लाख रुपए की काली कमाई जब्त की है।
आरोपी इन पैसों को लेकर मुंबई जा रहा था। विभाग के समक्ष रउफ ने यह स्विकार किया कि इन पैसों का होटल के अकाउंट में उल्लेख नहीं है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद काली कमाई जब्त होने की यह पहली कार्रवाई है। इंदौर इन्वेस्टिगेशन विंग के संयुक्त संचालक सतपाल मीणा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई थी। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात इंदौर विंग को सूचना मिली थी कि लाखों रुपए का काला धन लेकर रउफ भोपाल से मुंबई जा रहे हैं। इस पर भोपाल एयरपोर्ट के सीईएसएफ और भोपाल इन्वेस्टिगेशन विंग को सूचित किया गया।