इंदौर एयरपोर्ट पर कारोबारी से ₹2300000 जप्त आयकर विभाग ने मारा छापा इंदौर से भुवनेश्वर होते हुए चेन्नई जा रहे कारोबारी विनोद गुप्ता के पास 23 लाख रुपए मिलने की सूचना के बाद आयकर विभाग में इंदौर स्थित एमजी रोड दफ्तर में त्रंबकेश्वर एग्रो इंडस्ट्री के यहां छापे की कार्रवाई की यहां से भी 2800000 रुपए की अघोषित आय का हिसाब मिला वहीं इंदौर लौटे कारोबारी विनोद गुप्ता के पास में मिले ₹2300000 भी आयकर विभाग ने सीज कर लिए हैं इस तरह पूरी कार्यवाही में 51 लाख की अघोषित आय सामने आई है
Related Articles

80 डिब्बों की आइसोलेशन ट्रेन – इंदौर और महू में हो रही तैयार ताकि बिना रूकावट जारी रहे कोरोना से जंग
April 2, 2020

ठेके नहीं खुले तो शटर तोड़ चुरा ली 30 पेटी दारू, पुलिस पहुंची तो चोरों को पकड़ा लेकिन कुल 17 पेटी की ही दिखाई बरामदगी, ठेकेदार ने पुलिस पर भी लगाया ‘ प्यास बुझाने ‘ का आरोप, इंदौर के बड़गोंदा की घटना
April 22, 2020