इंदौर एयरपोर्ट पर कारोबारी से ₹2300000 जप्त आयकर विभाग ने मारा छापा इंदौर से भुवनेश्वर होते हुए चेन्नई जा रहे कारोबारी विनोद गुप्ता के पास 23 लाख रुपए मिलने की सूचना के बाद आयकर विभाग में इंदौर स्थित एमजी रोड दफ्तर में त्रंबकेश्वर एग्रो इंडस्ट्री के यहां छापे की कार्रवाई की यहां से भी 2800000 रुपए की अघोषित आय का हिसाब मिला वहीं इंदौर लौटे कारोबारी विनोद गुप्ता के पास में मिले ₹2300000 भी आयकर विभाग ने सीज कर लिए हैं इस तरह पूरी कार्यवाही में 51 लाख की अघोषित आय सामने आई है
Related Articles
तेज रफ्तार गाड़ी के कारण गाड़ी में सवार राजेश जैन की मौत हो गई ,जबकि परिवार के अन्य सदस्य गम्भीर रूप से घायल
March 22, 2019
सड़क किनारे बने गटर के चेंबर में प्रेमी ने लगा ली फांसी, कुछ दिन पहले प्रेमिका के साथ हाथ की नसें काट आत्महत्या की कर चुका था कोशिश लेकिन खुद बचा जबकि प्रेमिका की मौत, घरवालों का आरोप विजयनगर : पुलिस ने 15 दिन बंद रखा, अवसाद में लगा ली फांसी
July 11, 2021