Madhya Pradesh
जूते में चाकू छुपा ले जा रहा था फ्लाइट में, पकड़ा गया, इंदौर एयरपोर्ट की घटना
रुचि वर्धन मिश्र , एसएसपी , इंदौर ,
इंदौर एयरपोर्ट पर सीआरपीरफ ने बोरिग मशीन पर करने वाले एक मजदूर को चाकू के साथ पकड़ा , बताया जा रहा है कि बोरिग मशीन पर काम करने वाला मेतु राम रायपुर पहली बार फ्लाइट से जा रहा था लेकिन उसके पास एक चाकु था जिसे चेकिंग के दौरान सीआरपीएफ की पुलिस ने पकड़ लिया फिलहल पुलिस पकड़े गए मेतु राम से पूछताछ कर रही है।