इंदौर
इंदौर एसएसपी समेत 14 आईपीएस हुए डीआईजी पर हुए प्रोमोट, 4 डीआईजी बने आईजी, साल के पहले दिन मिला तोहफा
भोपाल। साल के पहले दिन मध्य प्रदेश सरकार ने 14 आईपीएस को पदोन्नत कर डीआईजी बनाया वही 4 आईपीएस जिन्हें प्रमोट कर आईजी बनाया गया।
इस सूची में इंदौर में एसएसपी पदस्थ रुचि वर्धन मिश्रा का भी नाम है जिन्हें इंदौर में माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से पूरे देश में ख्याति मिली है।
सूत्रों के अनुसार चार जनवरी के बाद ट्रांसफर लिस्ट भी जारी हो सकती है।