इंदौर कलेक्टर श्री लोकेश जाटव ने मतदाता सूची संबंधित बैठक ली, सूची को दिया अन्तिम प्रारूप
1 फोटो निर्वाचक नामावली वशेष संछिप्त पुनरीक्षण वर्ष 2019 हेतु दिनाक 26,12,2018 से 25,1,2019 तक प्रारूप मतदाता सूची पर दावे आपत्ति बी एल ओ के माध्यम से मतदान केन्द्रवार प्राप्त किये गए।2 उक्त पुनरीक्षण अवधि में प्रारूप मतदाता सूची पर कुल 2.61.204 दावे आपत्तियां प्राप्त हुए। जिसमे परिवर्तन हेतु 1.55.955 निरक्षण हेतु 65.573 तथा संशोधन हेतु 39.676 फार्म प्राप्त हुए जिनका निराकरण समय सीमा में किया गया। 3 उपरोक्त अवधि में कुल 2.00.237 मतदाता फोटो परिचय पत्र तैयार कर बी एल ओ के माध्ययम से वितरित किये गए है। 4 प्राप्त दावे आपत्ति का शतप्रतिशत निराकरण करने के उपरांत शुद्ध 90.382 मतदाताओं की वृद्धि हुई।मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज दिनाक 22,02,2019 को प्रातः 10.30 बजे विधानसभा कार्यालय पर किया गया।5 विगत नामावली पुनरीक्षण तथा विधानसभा आम निर्वाचन के समय जिले में मतदाता संख्या 24.80.068 थी जो अब बढ़कर 25.70.450 हो गयी है । जिसमे पुरुष 1321779, महिला 1248463 तथा तृतीय लिंग 208 मतदाता शामिल है। 6 अंतिम प्रकाशीत मतदाता सूची में 18+ के युवा मतदाताओं की संख्या 59,785 है तथा 100+ के मतदाताओ की संख्या 98 है। 7 ऐसे मतदाता जो अभी भी मतदाता सूची में पंजीबध्द होने से राह गए है। उनके लिए आयोग दुवारा दो दिवसीय विशेष कैम्प दिनाक 02,03,2019 तथा 03,03,2019 में मतदान केन्द्रवार आयोजित कराने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया। 8 ऐसे पात्रजन जो 01,01,2019 को 18+ की आयु पूर्ण कर चुके है वे ऑनलाइन NVSP पोर्टल पर भी आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।9 सेवा मतदाताओं की संख्या विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान 1469 थी जो बढ़कर 1629 हो गयी है।वही अप्रवासी भारतीय मतदाताओं की संख्या 12 है 10 जिन मतदाताओ को डुप्लीकेट फोटो परिचय पत्र की आवश्यकता है वे राशि रुपये 25 /- का चालान एस बी आई बैंक की शाखा 1 पलसीकर2 यशवंत निवास रोड3राजबाड़ा4 व खातीवाला टैंक में चालान जमा कर फार्म 002 जपने क्षेत्र के बी एल ओ अथवा विधानसभा वार स्थापित मतदाता सहायता केंद्रों पर जमा कर सकते है