इंदौर। एडवाइजरी के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े में सेबी द्वारा दी गयी 70 कंपनियों की सूची में से अब 50 को चिन्हित कर लिया है, उनमें से दो पर ख़बर लिखे जाने तक कायमी की कार्यवाही चल रही है।
एसआईटी भंग होने के बाद से वो सभी लोग चैन की सांस लेने लगे थे जो एडवाइजरी की आड़ में धोखाधड़ी कर रहे थे, इस मामले में एसपी यूसुफ कुरेशी ने बताया कि सेबी द्वारा दी गयी सूची में से तकरीबन 50 इंदौर पूर्व में ही हैं जिन पर थानावार टीम बना कर काम करवाया जा रहा है हालांकि इन सभी टीमों में टीआई एक ही रहेंगे जब कि उनके साथ इंवेस्टिगेटिंग अफसर को जोड़ के तक़रीबन 28 टीमें बनायीं गयीं हैं जो लगातार एडवाइजरी की शिकायतों पर कार्यवाही करतीं रहेंगी जिसमें से दो पर आज एफआईआर देर रात तक ही हो जाएगी।
अब चुनौती ये होगी कि गत माह में एसआईटी द्वारा की गई बड़ी कार्यवाहियों में फ़र्ज़ी एडवाइजरी में जो खौफ़ पैदा किया गया था क्या वही खौफ़ लोकल थाना टीम द्वारा भी निष्पक्ष बनाया जा सकेगा ?