इंदौर की एडवाइजरी नें यूपी में ठगे 37 लाख, यूपी पुलिस ने ढूंडना शुरू किया तो इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर यूपी पुलिस के हवाले किया, पते से गायब रजिस्टर्ड एडवाइजरी के ख़िलाफ़ और तेज़ होगा अभियान, सीधे मालिकों के नाम निकलेंगे वारंट, ठगा हुआ पैसा वापस दिलवाने के लिए पुलिस उन एडवाइजरी कंपनियों कि मदद लेगी जिनकी छवि स्वच्छ व पूर्ण रूप से कानूनी दायरे में कर रहीं काम
बाइट – राजेश दंडोतिया , एडिशनल एसपी , इन्दौर
इंदौर- इंदौर पुलिस लगातार एडवाइजर कंपनियों की धरपकड़ कर रही है इसी कड़ी में इंदौर पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती में एडवाइजरी के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने के बाद दो आरोपी विगत काफी सालों से इंदौर में रह रहे है इसी के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने जब उसकी तलाश शुरू की तो वह इंदौर में अपना नाम बदल कर रहा था जिसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी जीवन व संग्राम को पकड़कर पूरे मामले की सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस को दी वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस में इंदौर पुलिस को इस मामले में बताया कि दोनों आरोपियों ने वहां पर एडवाइजरी के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया तकरीबन 37 लाख से अधिक के मामले में दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला पुलिस से फरार चल रहे थे जिन पर इनाम भी घोषित किया हुआ था फिलहाल पकड़े गए आरोपियों की जानकारी इंदौर पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस को दी वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर उत्तर प्रदेश लेकर गई है जहां पर इनको कोर्ट में पेश किया जाएगा और वहां से रिमांड लिया जाएगा।