Madhya Pradesh
इंदौर की चाबी शंकर लालवानी को, लालवानी की पहली प्रतिक्रिया : मुझे कोई संकेत पहले से नहीं मिले थे, विरोधी गुट मार सकते हैं सेंध
इंदौर। आज लोकसभा टिकट की कुष्टम पचास पर विराम लग ही गया, भाजपा ने शंकर लालवानी को अपना उम्मीदवार इंदौर से घोषित कर दिया।
हलाँकि ऐसा लगता है कि लालवानी के नाम का फाइनल होना सभी को एक बड़ा झटका लगा होगा क्योंकि आज दोपहर को इंदौर भाजपा ने नरेंद्र मोदी के नाम के हिसाब से पूरी तैयारियां कर ली थी बल्कि मोदी चाय पिलाने का दौर भी शुरू हो गया था। कहा ये भी जा रहा है कि खुद ताई ने लालवानी की दिल्ली में लॉबिंग करी।
इसमे को संशय नहीं है कि भाजपा इंदौर में लालवानी के नाम को एकमुश्त अंदरूनी समर्थन नहीं मिलेगा क्योंकि तकरीबन 6 नाम इस टिकट के किये चले थे और परसों ही एक अनौपचारिक बैठक में भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कहा था कि यदि लालवानी को टिकट मिला तो वो निर्दलीय चुनाव लड़ सकतें हैं।