इंदौर की शालीमार टाउनशिप में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की ने लगा ली फांसी, अपने बॉयफ्रेंड से हो गया था विवाद
Indore. अपने ही लिव रिलेशन में रहने वाले पार्टनर से हुए विवाद के बाद लड़की ने अपने ही रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब साथी युवक ने लड़की को काल किये तो नहीं उठाए थे जिसके बाद फ्लेट पर जाकर युवक ने देखा तो गेट बंद था पुलिस की मदद से गेट को तोड़कर अंदर जब पुलिस ने देखा तो लड़की फंदे पर झूल रही थी हालांकि पुलिस को कोई सोसाइट नोट तो मृतिका के पास से नहीं मिला हे लेकिन साथी में रहने वाले युवक ने मृतिका को पुणे जाने से मना कर दिया था जिस वजह दोनों में विवाद हुआ और आखिरकार लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी मुख्य वजह यही मानी जा रही हे वही मृतिका के शव को पुलिस ने पोस्मॉर्टम करवाकर मर्चुरी रूम में रखवा दिया हे देर शाम मृतिका के परिजन भी दिल्ली से इंदौर पहुचेगे
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली सगुन सचदेवा नामक लड़की ने अपने ही रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतिका दिल्ली की रहने वाली थी और इंदौर में वह शालीमार टाउनशिप में अपने साथी आकाश भाटिया के साथ लिव में रहती थी मृतिका पुणे की एक बैंक में पदस्थ थी जो ऑनलाइन ही इंदौर से बैंक का काम करती थी आत्महत्या के पहले सगुन ने अपने साथी को पुणे में रहने को लेकर बात कहि थी लेकिन साथी युवक पुणे जाने से बुकर गया था बस इस बात को लेकर दोनों के बिच विवाद हुआ था और तनाव में अकार सगुन ने आत्महत्या कर ली मृतका के परिजनों को पुलिस ने सुचना दे दी थी जो देर शाम अपनी बेटी का शव लेने इंदौर पहुचेगे
बाईट राजेश व्यास एडीसीपी