इंदौर के आनंद अस्पताल ने लूटे गरीब परिवार से चार लाख, दुर्घटना में घायल महिला के घरवालों से इलाज के नाम पर जमा करवाए रुपए, दो दिन तक मरीज़ को मिलने तक नहीं दिया, तीसरे दिन बोले मर गई, ले जाओ
बाईट परिजन
बाईट- जांच अधिकारी
इंदौर – प्रदेश की आर्थिक राजधानी इन्दोर में लगातार असप्ताल प्रबन्ध पर लापरवाही ओर रुपये ऐंठने के आरोप लगते आए है दरअसल इन्दोर के आनन्द अस्पताल में दो दिन पूर्व धारा जिले के टांडा से एक्सीडेंट में घायल करम बाई नामक महिला मरीज को भर्ती किया गया था परिजनों का आरोप है कि आनंद अस्पताल प्रबन्ध ने पहले चार लाख रु जमा करवाए तभी से मरीज महिला से परिजनों को नही मिलने दिया गया ओर कहा जा रहा था कि महिला की हालत में सुधार है लेकिन जब परिजनों आज एकजुट होकर मरीज से मिलने को कहा तो एका एक डॉक्टर ने महिला की मौत होना बताया जिससे परीजन भड़क गए और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया मोके पर पहुची जूनी इन्दोर पुलिस ने परिजनों को शांत कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुचाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अस्पताल प्रबन्ध पर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।