इंदौर के खजराना क्षेत्र कल देर रात पहुंचे डीआईजी इंदौर हरिनारायणचारी मिश्रा, एसपी युसूफ कुरैशी को साथ ले किया क्षेत्र का दौरा , सुरक्षा समिति सदस्यों को बाँटें PPE किट्स
इन्दौर दिनांक 13 मई 2020 – वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कफ्र्यू आदेश के पालन हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ रही है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये आज पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो. यूसुफ कुरैशी को साथ लेकर, थाना खजराना क्षेत्र में पहुंचे, वहां सवेंदनशील एरिया की तंग गलियों व कंटेनमेंट एरिया का दौरा किया गया और वहां पर बड़ी सतर्कता के साथ लाॅक डाउन का समझाईश व सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान खजराना क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के बीच पहुंच उनका हौसला बढ़ाते हुए उनसे उनकी ड्यूटी व समस्याओं के साथ ही उनके स्वास्थ्य के संबंध में भी चर्चा की और पुलिस कर्मियों व नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को पीपीई किट वितरित की गई।
उन्होनें सभी का मनोबल बढ़ातें हुए कहा कि, इंदौर पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है, हम सभी इस महामारी से लड़ाई में जरूर जीतेगें।