इंदौर के जादूगर नाई, अपने घर की छत पर ग्राहकों को बुला कर रहे थे कटाई, ‘ड्रोन – आचार्य’ ने पकड़ा, मकान मालिक समेत गिरफ्तार, ऐसे ही गुटके का सौदागर भी गिरफ्तार, विजयनगर पुलिस की ‘ आसमानी ‘ कार्यवाही
इंंदौर – लॉकडाउन के दौरान जहां शहर में हेयर सैलून पार्लर पूर्णत: बंद है, बावजूद इसके चोरी-छिपे कटिंग वाले अपना धंधा चला रहे हैं। ऐसे ही एक नाई को विजय नगर पुलिस ने पकड़ा, जो घर की छत पर लोगों को बुलाकर उनकी कटिंग‑दाढ़ी बना रहा था।
पुलिस के ड्रोन कैमरे ने उसकी फोटो कैद की और यह जानकारी कंट्रोल रूम पर पहुंची। इसके बाद वहां पुलिस टीम ने दबिश दी। नाई समेत मकान मालिक को गिरफ्तार किया। विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि आदर्श मेघदूत नगर में रहने वाले महेश पिता रामचंद्र तथा उसके मकान में रहने वाले किराएदार मोहन पिता सुरेन्द्र को पुलिस ने कल उस समय पकड़ा जब नाई मोहन अपने घर की छत पर लोगों की कटिंग‑दाढ़ी बना रहा था। जब पुलिस पहुंची तो वहां भगदड़ मच गई। कई लोग तो दाढ़ी-कटिंग बनाए बिना ही भाग खड़े हुए। पुलिस ने मकान मालिक और किराएदार पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों को अस्थाई जेल भेज दिया।
बाईट – तहज़ीब काजी थाना प्रभारी विजय नगर