इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर नित नए प्रयोग बने यात्रियों व् चार पहिया वाहन चालकों की परेशानी।
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे को मध्यप्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा प्राप्त हो गया है। लेकिन एयरपोर्ट डायरेक्टर श्रीमती अयर्मा सान्याल लगातार अपने निर्णयों से न सिर्फ यात्रियों को परेशानी में डालती हे बल्कि इंदौर की देवी अहिल्याबाई होल्कर का नाम जिसका सम्मान इंदौर ही नहीं पुरे देश में जनता के दिलो में उच्च स्थान पर जगह रखता हे उस भावना को भी ठेस पहुंचाने में पीछे नहीं रहती। प्लास्टिक की प्रतिमा एयरपोर्ट के अंदर लगवाने के बाद से ही माँ अहिल्ल्या के भक्तो के निशाने पर हे एयरपोर्ट डायरेक्टर। एयरपोर्ट सलाहकार समिति के कुछ सदस्य भी इनकी कार्यशेली से संतुस्ट नहीं हे ताजा मामला आगमन निर्गमन गेट के सामने बीच सड़क पर बेरिकेट्स लगा यात्रियों के लिए कुर्सियां लगा दी गईं है। जो बेहद ही अव्यस्थित तो दिख ही रही है साथ ही चार पहिया वाहन चालकों व यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन विमान पत्तन सलाहकारों से राय मशवरा किये बिना निर्णयों की मनमानी के लिए पहचानी जाने वाली एयरपोर्ट डायरेक्टर श्रीमती आयर्मा सान्याल की एक ओर मनमानी की तकलीफ न सिर्फ यात्रीगण उठा रहे है बल्कि इंदौर एयरपोर्ट की शान पर भी धब्बा लग रहा है। अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़