एलआईसी कर्मचारी की हत्या को लेकर लोगो ने शव सड़क पर रख किया द्वारकापुरी में चक्का जाम, पुलिस को जमकर सुनाई खोटी
इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में लूट की नियत से की गई।।यतीन पीसे की हत्या के मामले में लोगो का रोष अब सड़को पर दिखने लगा है।। जिसके चलते मृतक के शव को द्वारकापुरी थाने के सामने रखकर चक्का जाम किया।। परिवार जन द्वारा थाने का घेराव भी किया गया।। साथ ही पुलिस को बढ़ते अपराधों को लेकर खरी खोटी सुनाई गई।।
अपराधी को गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव चौराहे पर रखकर चक्का जाम भी किया गया।। आपको बता कि कल रात कुछ बदमाशों ने इंदौर के द्वारकापुरी में जमकर आतंक फैलाया।। हाथों में चाकू लिए लूट के लिए इलाके में घूम रहे बदमाशों ने कई लोगों को सरे राह चाकू मारे।। जिसमे यतिन की मौत हो गई।। वही एक अन्य घायल है।। बदमाश वारदात को अंजाम देते सीसीटीवी फुटेज में कैद भी हुए थे।। फिलहाल पुलिस के पास अब तक इन बदमाशों को लेकर कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है ।।और बदमाश अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।।
एक्सटेंशन जनता के रोश के विजुअल