इंदौर के नौ एपिसेंटर देर रात सील कर रही पुलिस, न कोई यहां से बाहर जा पाएगा और न ही कोई बाहर से अंदर आ पाएगा, जनता की लापरवाही से बिगड़े हालत देख कर आज डीआईजी भी दिखीं चिंतित
इंदौर। कोरोना वायरस के अन्य पॉजिटिव केस आने के बाद शहर के सात इलाकों को एपी सेंटर घोषित किया गया है जिसमें निपानिया, रानीपुरा, खजराना, चंदननगर, मानिक बाग और सपना संगीता रोड है।
इन सभी क्षेत्रों को देर रात पुलिस ने सील कर दिया यानी कि इन क्षेत्रों के 3 किलोमीटर के दायरे में ना कोई आ पाएगा और ना ही कोई यहां से बाहर जा पाएगा इस 3 किलोमीटर के बाद तकरीबन 2 किलोमीटर का एरिया बफर जोन की तरह रखा हुआ है।
यह 3 किलोमीटर का एरिया कंटेनमेंट क्षेत्र के रूप में रहेगा, आज मीडिया को बाइट देते हुए डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा की चिंता भी उनके चेहरे से साफ नजर आई, शहर में लाख समझाने के बाद भी जनता की लापरवाही में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10 को पार कर गया इसीलिए आज फिर डीआईजी ने लोगों से अपील करते हुए कहा अति आवश्यक वस्तु के लिए भी बाहर न जाएं क्योंकि सभी वस्तुएं आपके घर ही पहुंचा दी जाएगी अथवा सभी ऐसे संस्थान जहां भीड़ हो सकती है जैसे कि मंदिर या अन्य धार्मिक स्थल उन्हें पूर्ण रूप से बंद करवा दिया गया है क्योंकि शहर अब कोई भी खतरा मोल लेने की स्थिति में नहीं है।