इंदौर के पत्रकार अभिषेक रघुवंशी व निखिल सोनी को सम्मान दे सम्मानीत हुआ इंदौर की सड़कों पर हर खबर के लिए संघर्ष करता एक एक पत्रकार।
इंदौर के पत्रकार अभिषेक रघुवंशी (टाइम्स न्यूज़ प्रधान संपादक ) व निखिल सोनी को सम्मान दे सम्मानीत हुआ इंदौर की सड़कों पर हर खबर के लिए संघर्ष करता एक एक पत्रकार। इंदौर एरोड्रम थाना क्षेत्र में 60 फ़ीट रोड पर एक युवा को दस बारह नशे में चूर असामाजिक तत्व हत्या के इरादे से लट्ठ,सरिये व धारधार हत्यारो से पिट रहे थे। इरादा युवक को जान से मारने का ही था। भीड़ लगी हुई थी लेकिन कोई बचाने आगे नही आया। ऐसे में पास से गुजर रहे अपने कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ युवा पत्रकार भाई अभिषेक रघुवंशी व निखिल सोनी ने मामले को समझते ही अपनी जान की परवाह कीये बिना अपने सामने घट रही घटना के फोटो और खबर बनाने से ज्यादा उस युवक की जान बचाने का निर्णय लिया और दोनों उन नशेड़ियों से भिड़ गए। विरोध देख नसेड़ी वहा से भाग खड़े हुए। एक को पंकड पुलिस के हवाले किया गया और बिना देर किए पीड़ित युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस कार्य की खबर जैसे ही पत्रकारों में फैली पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार सूरज उपाध्याय जी के नेतृत्व में दोनों पत्रकारों के सम्मान का कार्यक्रम बनाया और आज इंदौर प्रेस क्लब पर दोनों ही पत्रकारों का सम्मान किया गया। भूपेंद्र नामदेव जी एवं वरिष्ठ पत्रकार अजीज खान साहब ,अमित सिंह परिहार ने कार्यक्रम में सम्भोदित किया। भारतीय न्यूज़ की ओर से दोनों ही पत्रकार भाईयो को शुभकामनाएं बधाई आपने आज ये साबित कर दिया कि पत्रकार की जिम्मेदारी किसी भी घटना की सिर्फ खबर बनाने से पूरी नही हो जाती। खबर से बड़ी जिम्मेदारी एक्सीडेंट से तड़प रहे मरीज को अस्पताल पहुचाने, या गुंडो दुवारा किसी राहगीर से मारपीट या लूट से पीड़ित को बचाना भी हमारी ही जिम्मेदारी है। अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़