इंदौर
इंदौर के फेमस ट्रैफिक कॉस्टेबल रंजीत के खिला़फ ऑटो चालक यूनियन सड़क पर उतरीं, ट्रैफिक थाने का घेराव भी किया, रंजीत का ऑटोचालक से मारपीट करते हुए वायरल वीडियो से खड़े हो रहे कई सवाल

Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
बाईट – एसके सिंह , एडिशनल एसपी , टॉफिक पुलिस
इंदौर – डांसिग कॉप के नाम से मशूहर रंजीत सिंह ने ट्राफिक सम्भालते हुए एक ऑटो चालक को जमकर पीटा था जिसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था उसी के मारपीट के विरोध में बड़ी संख्या में आटो चालक ट्राफिक थाने पहुचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान रंजीत की कार्यप्रणाली को लेकर और रंजीत पर त्वरित करवाई को लेकर ट्रैफिक थाने का घेराव किया ,इस दौरान जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई ,वही अधिकारियों की समझाइश के बाद आटो चालक प्रदर्शन कर रवाना हुए ।