इंदौर के बाज़ार में मचाया सांप ने तांडव
पुलिस कर्मी
रामसिंह पंचोली, साँप पकड़ने वाला
इंदौर के रानीपुरा स्थित अंसारी कॉन्प्लेक्स के सामने एक नीम के पेड़ पर जहरीले करीब 3 फीट लंबे सर्प के आ जाने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल मच गया करीब 3 घंटे नीम के पेड़ के नीचे मेन रोड पर पेड़ पर सांप के रहते तमाशा चलता रहा और नगर निगम की लापरवाही के चलते क्षेत्र के लोग सांप की दहशत में अपना व्यापार भी नहीं कर पाए
वहीं चंद पुलिसकर्मियों के भरोसे सांप को पकड़ने का काम देखते हर कोई हैरान था करीब 2 घंटे तमाशा होने के बाद किसी ने धार रोड से सांप पकड़ने वाले एक शख्स को बुलाया जिसने भारी मशक्कत के बाद जहरीले सर्प को बिना किसी संसाधन के पकड़ा सूत्रों की मानें तो इसे नगर निगम की लापरवाही कहीं जा रही है जिसके कारण सुबह से करीब आधा दिन तक लोग इस जहरीले सांप के कारण परेशान होते रहे।
सर्प पकड़ने वाले सक्स रामसिंह पंचोली ने बताया कि किसी ने उन्हें करीब 1 बजे महारानी रोड स्थित अंसारी कॉन्प्लेक्स के सामने साफ होने की जानकारी दी इसके बाद वहां पहुंचे तो भारी गहमागहमी के बीच व्यापारियों के साथ यहां से निकलने वाले लोग परेशान होते नजर आए जिसके बाद भारी मशक्कत करते हुए राम सिंह ने आखिरकार सांप को अपने वश में कर लिया और एक झूले में भर लिया रामसिंह पंचोली का कहना है कि इंदौर नगर निगम की ओर से कोई कर्मचारी या कोई सुविधा उन्हें इस जहरीले सांप को पकड़ने के लिए नहीं दी गई वहीं उन्होंने बताया कि इस सांप को ले जाकर जंगल में छोड़ देंगे। अब तक कोबरा सर्प सहित सैकड़ों सांप पकड़ चुके राम सिंह ने बताया कि करीब ढाई से तीन फीट लंबा या जहरीला सर्प अगर किसी को काट ले तो तुरंत इंसान की जान जा सकती है। इस दौरान कई लोगों ने वन विभाग को भी सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुचे।