इंदौर के मशहूर ट्रैवल कंपनी पर साथियों द्वारा पीटे गए कंडक्टर ने तोड़ा दम, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा
कैलाश मार्सकोले उप निरीक्षक लसूड़िया थाना
इंदौर- बॉम्बे हॉस्पिटल के पास 38 वर्ष व्यक्ति के साथ हुई देर रात मारपीट के बाद अल सुबह मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कंडक्टरी का काम करता था और मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है।
दरअसल मामला में सामने आया की लसूड़िया थाना क्षेत्र के बॉम्बे हॉस्पिटल के पास बुंदेलखंड ट्रेवल्स पर काम करने वाले कंडक्टर मुकुंद का देर रात स्टाफ के कुछ लड़कों के साथ मामूली बात पर विवाद हो गया था जिसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई , अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया था, अचानक आज सुबह उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हालांकि पुलिस ने घटना में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं परिजनों का आरोप है कि स्टाफ के ही लोगों ने उसे बेरहमी से मारपीट की है जिससे उसकी मौत हो गई है, फिलहाल पूरी घटना में पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है ।