इंदौर के रेडीसन स्क्वायर पर ब्रेक फेल होने से प्रज्ञा स्कूल बस खड़ी वैन से टकराई, 5 बच्चे चोटिल : घटना पर परिवहन मंत्री गोविंद के आदेश पर बस का फिटनेस निरस्त, ड्राइवर का लाइसेंस रद्द
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित रेडीसन चौराहे पर आज सुबह स्कूल बस के ब्रेक फेल होने कारण, स्कूल बस आगे खड़ी यात्री बस और एक वेन से जा टकराई, जहां स्कूल बस में सवार 5 बच्चे जिन को मामूली चोट आई है। इनको परिजन उपचार करवा के ले गए, पुलिस ने बस को जप्त करके थाने पर लेकर आई, बस में ज्यादा बच्चे नहीं थे। वहीं एक बार फिर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बतलाया जा रहा है की प्रज्ञा स्कूल की बस खजराना तरफ से रेडिशन की ओर बच्चो को लेने जा रही थी, कि रेडिशन चोरहे पर पहुचते ही बस के अचानक से ब्रेक फेल हो गए और चोरहे पर खड़ी यात्री बस से पीछे से जा टकराई जहा एक वेन को भी टक्कर लगी है। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा आज फिर होते होते टल ग,या वहीं बच्चो को परिजन उपचार करवाके अपने साथ घर ले गए।
इंदौर – स्कूल बस हादसा,परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आदेश पर बस का फिटनेस रद्द,ड्राइवर का लाइसेंस होगा निरस्त, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान, स्कूली बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, परिवहन मंत्री ने मामले की जांच के दिए आदेश।
कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के स्कूल की बताई जा रही है बस।