इंदौर के लासुडिया में चोरों का आतंक : महालक्ष्मी नगर स्थित टाउनशिप में परिवार के सामने ही चोरी, वेंटिलेशन से घुसा चोर, आठ लाख का माल लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर स्थित एक मकान में सनसनीखेज चोरी की वारदात को एक अज्ञात चोर अंजाम देते हुए फरार हो गया ।
चोर लगभग 8 लाख रुपयों का माल ले गया,इस दौरान चोर की पूरी हरकते यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सिसिटीवी फुटेज के आधार पर अब पुलिस अरोपी की तलाश कर रही है। इन्दौर के लसूड़िया थाना छेत्र के महालक्ष्मी नगर में प्रोपर्टी का व्यवसाय करने वाले अनिल सिंह तोमर, उनकी पत्नी और घर के अन्य सदस्य घर मे ही सो रहे थे। इस दौरान मकान के पीछे वेंटिलेशन की सहायता से चोर घर मे घुस गया और घर मे रखे 6 लाख नकद,सोने की ब्रेसलेट,चेन लेकर फरार हो गया।
चोरी की पूरी घटना घर मे लगे सिसिटीवी कैमरे में कैद हो गई, फरियादी अनिल सिंह तोमर ने बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी है लेकिन महालक्ष्मी नगर क्षेत्र दिन प्रतिदिन असुरक्षित होता जा रहा है।
बाईट अनिल सिंह तोमर, फरियादी