इंदौर
इंदौर के सदर बाज़ार में बिजली के पोल में करंट फैला तो बच्चों समेत एक के बाद एक कई आये चपेट में
देवेंद्र, परिजन
इंदौर – सोमवार रात सदर बाजार थाना क्षेत्र में बिजली के पोल में करंट फैल गया, जिसकी चपेट में एक के बाद एक कई लोग आ गए, घायलों में दो बच्चो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है ।
घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के महेश गार्ड लाइन की है, यह एक बिजली के पोल में करंट फैल गया, जिसकी चपेट में एक के बाद एक कई लोग आ गए, पोल के पास से निकल रहे सातवी क्लास का छात्र देवेंद्र ओर उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया ।
मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच शूरुकर दी है ।