इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय अस्पताल के वार्डों में ऐसा पानी भरा मानो बादल बाहर नहीं, अंदर बरसे हों
प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के बाद आखिरकार मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है इसी दौरान देर रात हुई बारिश के चलते शहर पूरी तरह जलमग्न हो गया लगभग शहर के सभी तालाब लबालब हो चुके हैं उसके बावजूद मौसम विभाग द्वारा आगामी 3 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है गुरुवार देर रात दी हुई तेज बारिश के चलते शहर जलमग्न हो गया वही प्रदेश का सबसे बड़ा एमवाय अस्पताल में भी स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई थी जहां है वह अस्पताल में बने कैदी वार्ड और अन्य वार्डों में पानी भर जाने के चलते काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा
चार दिन में लगातार हो रही बारिश के चलते सभी सड़कें जलमग्न हो चुकी है वहीं देर रात विजय नगर स्थित ऑर्बिट मॉल के पीछे बनी अचानक एक दुकान की दीवार अचानक धराशाई हो गई जिसके चलते कई दोपहिया वाहन उसकी चपेट में आ गए मौके पर पहुंची पुलिस ने और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई गनीमत रही कि उस समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था एक बड़ी जनहानि हो जाती, वहीं शहर भर में लगातार हो रही बारिश के चलते जहां एक ओर एमवाई अस्पताल में पानी भर जाने के चलते डॉक्टर और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस कदर घुटनों तक भरे पानी में डॉक्टरों को इलाज करने मैं काफी समस्याएं आ रही है देर रात हुई झमाझम बारिश जब कैदी वार्ड में डॉक्टर पहुंचे तो वह पूरी तरह जलमग्न हो चुका था पानी कैदी और अन्य वार्डों में घुटनों तक पानी भर जाने के चलते मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा वहीं शहर के नदी तालाब पूरी तरह लबालब हो चुके हैं फिलहाल मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट के बाद प्रशासन भी सख्त हो चुका है कई निचली बस्तियों का लगातार दौरा कर रहा है वही किसी भी तरह की अब्दा आने प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद है वहीं कई निचली बस्तियों लोगों को सुरक्षित स्थान पर भी पहुंचाया गया है लगातार दो दिन और भी बारिश की संभावना है मौसम विभाग बता रहा है