इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 5 अंतर राज्य गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
रूचि वर्धन एसएसपी इंदौर
क्राइम ब्रांच की टीम ने इनके पास से करीब 30 किलो गांजा जब्त किया है। जिसका मूल्य ₹8 लाख रुपए बताया जा रहा है।। साथ ही घटना में इस्तेमाल की जाने वाली एक स्विफ्ट और वैगन आर कार को भी जप्त किया है।
विओ – पुलिस के मुताबिक आरोपी गांजे की उज्जैन तस्करी करने के लिए निकले थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को इंदौर के आईटी पार्क रोड पर रोका। जहाँ एक स्विफ्ट कार की तलाशी ली तो उसमें एक गोपनीय डिक्की बनी हुई थी। जिससे 30 किलो गांजा छुपा कर रखा गया था।।पुलिस की मानें तो आरोपी कई जिलों में गांजे की तस्करी करते हैं। साथ ही मोहल्ला स्तर से गांजे की खेप को नशेड़ियों तक पहुंचाया जाता है। पकड़े गए आरोपों के पूर्व में भी अपराध दर्ज हैं । इंदौर पुलिस को आशंका है इनकी गिरफ्तारी के बाद गांजा तस्करी के मामले में एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। इस बिना पर पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है।