इंदौर
इंदौर जिले के विभिन्न थानों से फरार भू माफियाओं की गिरफ्तारी पर आईजी ने किया ₹30,000 का इनाम घोषित
इंदौर – जिले के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध धोखाधड़ी एवं कूटकरण से संबंधित मामलों में फरारशुदा आरोपी भू माफिया
1.नीलेश पिता पवन कुमार अजमेरा निवासी पालीवाल नगर इंदौर
2.निखिल कोठारी पिता नरेंद्र कोठारी निवासी होराइजन रेसिडेंसी साउथ तुकोगंज इंदौर
3.रितेश अजमेरा और चंपू पिता पवन अजमेरा निवासी पालीवाल नगर इंदौर
4.हैप्पी धवन उर्फ जितेंद्र धवन पिता सूरज निवासी मनीष पुरी कॉलोनी इंदौर
की पतारसी / गिरफ्तारी हेतु सूचना देने अथवा गिरफ्तारी करने या करवाने पर डीआईजी इंदौर (शहर ) ने पूर्व में ₹20000 इनाम की घोषणा की थी जिसे बढ़ाते हुए आईजी इंदौर ने ₹30000 किया है ।
उक्त आरोपियों के विरुद्ध इंदौर जिले के थाना लसूडिया बाणगंगा एवं तुकोगंज में अपराध पंजीबद्ध हैं।