इंदौर जेल के 550 कैदियों ने सोलर पैनल बना के दिखाए, गाँधी जयंती पर था विशेष कार्यक्रम
बाईट -राकेश बागड़े , जेल अधीक्षक , केंद्रीय जेल ,इन्दौर
इन्दौर – बिजली को बचाने के लिए काफी तरह के प्रयास केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की ओर से किये जा रहे है। इसी कड़ी में सोर ऊर्जा को काफी महत्त्व दिया जा रहा है। वही सोर ऊर्जा के महत्त्व को बढाने के लिए सोलर पैनल बनाने का परीक्षण सभी दूर दिया जा रहा है अतः दो अक्टूम्बर को देखते हुए एक कार्यक्रम इंदौर के केंद्रीय जेल में भी किया गया केंद्रीय जेल में बंद केदियो को सोलर पैनल बनाने का परीक्षण जीएसआईटीएस के प्रॉफेसरो और छात्रा के द्वारा दिया गया और उसका एक डेमो का कार्यक्रम केंद्रीय जेल में दो अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में रखा गया जहां जेल में बंद केदियो ने सोलर पैनल बनाने का डेमो दिया , तकरीबन जेल में बंद 550 केदियो ने सोलर पैनल बनाये ओर विधिवत तरीके से उनका डेमो भी दिया ,वही जेल प्रबन्धक का कहना है कि इस तरह से जेल में बंद केदियो को आजीविका चलाने के लिए बेहतर विकल्प मिला वही सोलर पैनल को लेकर जागरूकता अभियान चेतन सोलंकी के द्वारा जो चलाया जा रहा है। उस जागरूकता अभियान का हिस्सा प्रदेश का एक मात्र इंदौर का केंद्रीय जेल बना जहां एक साथ इतने केदियो ने सोलर पैनल बनाये।